रणवीर अल्लाहबादिया का विवाद के बाद पहली बार बड़ा बयान, बोले- ‘पिक्चर अभी बाकी है…’

KNEWS DESK – पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ BeerBiceps एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद पहली बार रणवीर ने सोशल मीडिया पर खुलकर बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कई अहम बातों का खुलासा किया। इंस्टाग्राम पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के ज़रिए उन्होंने अपने फॉलोअर्स से जुड़े और विवाद के असर से लेकर अपने दोस्तों के साथ रिश्ते तक, हर पहलू पर बात की।

रणवीर बोले- पिक्चर अभी बाकी है…

रणवीर से जब एक फैन ने पूछा कि क्या वो अभी भी समय रैना के संपर्क में हैं, तो रणवीर ने जवाब में लिखा, समय वापस आएगा… पिक्चर अभी बाकी है। रणवीर ने ये भी जोड़ा कि इस विवाद ने उन्हें और समय को और भी करीब कर दिया है। उन्होंने लिखा, हम अच्छे वक्त में तो साथ थे ही, बुरे वक्त में भी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। मेरा भाई एक मीडिया लीजेंड है।

रणवीर ने इस पूरे विवाद के अपने ऊपर प्रभाव के बारे में बात करते हुए लिखा, मैंने इस विवाद में हेल्थ, पैसा, अवसर, इज्जत, मेंटल हेल्थ, शांति और माता-पिता की संतुष्टि जैसे कई अहम चीजें खोई हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला है| ट्रांसफॉर्मेशन, आध्यात्मिक ग्रोथ और स्टैबलिटी मिली है।

Ranveer Allahbadia

रणवीर ने अपने जवाब में लिखा, धीरे-धीरे मैं उन सब चीजों को फिर से पाने की कोशिश कर रहा हूं, जो मैंने खोई हैं। काम को बोलने दो। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आशीष चंचलानी और The Rebel Kid से भी उतना ही प्यार है और ये लड़ाई या मुकाबले की बात नहीं है — पिक्चर अभी बाकी है।

क्या था विवाद?

गौरतलब है कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया था। शो में उनके कथित भद्दे कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ा दी थी और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था। इस घटना के बाद रणवीर ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

अब रणवीर के इस ईमानदार और भावुक अंदाज़ ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है। कई लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, गलती सबसे होती है, लेकिन सुधार करना बड़ा काम है। एक अन्य यूजर ने लिखा, पिक्चर का क्लाइमेक्स अभी बाकी है रणवीर, हमें इंतजार है।