KNEWS DESK – आदर जैन और अखेला आडवाणी की शादी अब पूरी हो चुकी है, और यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस शादी के कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी चर्चा में आ गई हैं।
समारा साहनी का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में समारा साहनी अपनी मां रिद्धिमा कपूर और नानी नीतू कपूर के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतू और रिद्धिमा कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं, लेकिन समारा का चेहरा थोड़ा मायूस नजर आ रहा है। उनकी उदासी ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कई तरह के कमेंट्स किए। कुछ ने कहा कि समारा को जबरदस्ती साड़ी पहनाई गई होगी, तो कुछ ने उनके मूड ऑफ होने की वजह पूछी। एक यूजर ने लिखा, “बेचारी, साड़ी में कम्फर्टेबल नहीं लग रही।” दूसरे ने लिखा, “समारा हमेशा इतनी शांत क्यों रहती हैं?” हालांकि, समारा की उदासी की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
आदर जैन और अखेला आडवाणी की ग्रैंड वेडिंग
यह वीडियो आदर जैन और अखेला आडवाणी की शादी का है, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। यह शादी बेहद शाही अंदाज में संपन्न हुई, जिसमें करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों ने शिरकत की। शादी के अन्य वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।