रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

KNEWS DESK- फिल्म निर्माण और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने वाले महान पुरुष रामोजी राव का शनिवार की सुबह 3:45 के समय निधन हो गया| शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें फिल्म सिटी स्थित उनके घर से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनका 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|

Ramoji Rao: A Life of Inspiration

रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित पेदापरुपुदी में हुआ था| उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था| वे एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति थे, जिन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी और फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के अलावा ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी निकाले| उन्होंने बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है| वहीं 2016 में उन्हें शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था| इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं|

पीएम मोदी ने एक्स की पोस्ट के जरिये दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने एक्स की पोस्ट के जरिये श्रद्धांजलि देते हुए रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया| उन्होंने कहा- राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए|

वहीं उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा- रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।

About Post Author