KNEWS DESK – 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ शुक्रवार, 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अच्छे खासे बजट में बनी है और इसकी पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सवाल यह है कि क्या यह फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
फिल्म ‘गेम चेंजर’ का सफर
फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी, 2025 को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह पॉलिटिकल ड्रामा एक्शन फिल्म स्टैंडर्ड, आईमैक्स, 4डीएक्स, डॉल्बी सिनेमा और क्यूब ईपीआईक्यू फॉर्मेट्स में रिलीज की गई है। इसकी घोषणा 2021 में हुई थी, जबकि मार्च 2023 में फिल्म का नाम सामने आया। अक्टूबर 2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और जुलाई 2024 में समाप्त हुई। हालांकि, इसे बनने में काफी देरी हुई।
फैंस का शानदार रिएक्शन
शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। रिलीज डेट को कई बार बदला गया, लेकिन इसके बावजूद फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।
कमाई के आंकड़े
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं में कुल 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की। तेलुगु वर्ज़न ने 42 करोड़, हिंदी वर्ज़न ने 7 करोड़ और तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्ज़न ने क्रमशः 2.1 करोड़, 0.1 करोड़ और 0.05 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, यह फिल्म अभी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के पहले दिन के कलेक्शन से पीछे है। वीकेंड पर इसके आंकड़ों में उछाल की उम्मीद है।
कहानी और किरदार
‘गेम चेंजर’ की कहानी राम नंदन नामक डॉक्टर-से-जिलाधिकारी बने व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है। राम नंदन एक गुस्सैल स्वभाव के व्यक्ति हैं, जो भ्रष्ट नेताओं से लड़ाई करते हैं। वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बॉबिली मोपीदेवी से टकराते हैं, जो उनके पिता अप्पन्ना के भ्रष्टाचार मुक्त देश के सपने को तोड़ने की कोशिश करते हैं।
फिल्म में दमदार एक्शन और हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ एक gripping कहानी भी पेश की गई है। राम चरण ने फिल्म में डबल रोल निभाया है—एक सख्त अफसर और दूसरा समाज के लिए काम करने वाले एक इंसान के रूप में।
स्टार कास्ट
फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह दोनों की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके अलावा, फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।