Rakul- Jackky Wedding: रकुल- जैकी के प्री-वेडिंग फंक्शन हुए शुरू, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- ‘अखंड पाठ’

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं| बता दें कि रकुल अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ जल्द ही शादी रचाने वाली हैं| इसी बीच रकुल और जैकी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है| शादी से कुछ दिन पहले ही रकुल ने एक खास पूजा रखी है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है| कहा जा सकता है कि रकुल और जैकी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है|

बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत फिल्म निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी को लंबे समय से डेट कर रही हैं| अब ये कपल अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शादी के बंधन में बंधने जा रहा है| वहीं इस बीच 3 फरवरी यानी आज रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है| इस फोटो में वो सिर पर दुपट्टा ओड़े नजर आ रहीं हैं और साथ ही काफी खुश भी दिख रहीं हैं| इस फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, अखंड पाठ, वाहेगुरू|

पंजाबी फैमिली से नाता रखने वालीं रकुल ने शादी से कुछ दिन पहले घर पर एक विशेष पूजा रखवाई है| ऐसे में रकुल की इस फोटो को देखने के बाद उनकी वेडिंग को लेकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं|

इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे रकुल- जैकी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगवानी की ग्रैंड वेडिंग 21 फरवरी को होनी है| गोवा में उनकी शादी का फंक्शन किया जाएगा| बता दें कि पहले रकुल और जैकी मिडिल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदला और अब ये कपल भारत में ही शादी के पवित्र बंधन में बंधेगा|

About Post Author