KNEWS DESK – राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में फिल्म का तीसरा गाना ‘सांवरिया तेरा’ रिलीज हुआ, जो एनर्जी से भरपूर शादी स्पेशल सॉन्ग है। गाने में राजकुमार राव धमाकेदार डांस मूव्स के साथ नजर आ रहे हैं, और वामिका गब्बी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी देखने लायक है।
गाने में दिखा राजकुमार राव का जबरदस्त डांस
‘सांवरिया तेरा’ को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जबकि राघव चैतन्य, वरुण जैन, सुवर्णा तिवारी, प्रवेश मलिक और प्रियंका सरकार ने इसे गाया है। इरशाद कामिल के लिखे बोलों में पारंपरिक और मॉडर्न लहजा नजर आता है। गाने का फोकस डांस और जश्न पर है, और यह जल्द ही शादी-पार्टी प्लेलिस्ट में जगह बना सकता है।
फैंस बोले – अरिजीत सिंह की आवाज होती तो मजा आ जाता
हालांकि, सोशल मीडिया पर गाने को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। यूट्यूब पर कई फैंस ने गाने की एनर्जी की तारीफ की, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अरिजीत सिंह को मिस करते दिखे। एक यूजर ने लिखा, “गाना अच्छा है लेकिन अरिजीत सिंह की आवाज का जादू अलग ही होता।” वहीं दूसरे ने कहा, “बॉलीवुड का हर रोमांटिक या इमोशनल गाना अरिजीत के बिना अधूरा लगता है।”
फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को इंप्रेस कर चुका है और अब एक के बाद एक गानों के रिलीज के साथ फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ रही है। राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग और वामिका गब्बी की फ्रेश प्रजेंस इस फिल्म को खास बना रही हैं।