KNEWS DESK – पहलगाम आतंकी हमले को 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पूरे देश में अब भी आक्रोश है और गुनहगारों के खात्मे का इंतज़ार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस हमले की सख्त निंदा कर चुके हैं और आतंकियों को ऐसी सज़ा देने का ऐलान किया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। इस बीच देश के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में से एक, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताते हुए आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई पर भरोसा जताया है।
रजनीकांत ने पीएम मोदी को बताया “फाइटर”
रजनीकांत ने मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में बोलते हुए पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुई बर्बर और निर्दयी घटना के बाद कई लोगों को लगा कि सरकार इस कार्यक्रम को स्थगित कर देगी क्योंकि यह मनोरंजन से जुड़ा है। लेकिन मुझे यकीन था कि यह इवेंट होगा क्योंकि मुझे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है। वह एक फाइटर हैं, जो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। वह इस मुश्किल घड़ी में भी देश को आगे ले जाएंगे, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और कश्मीर में फिर से शांति बहाल करेंगे।”
रजनीकांत ने अपने भाषण में न केवल पीएम मोदी की तारीफ की, बल्कि सरकार को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि वह इस मुश्किल दौर में देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने वेव्स समिट में हिस्सा लेने पर खुशी भी जाहिर की।
क्या है WAVES समिट?
WAVES समिट का उद्देश्य भारत को वैश्विक मनोरंजन और मीडिया हब बनाना है। यह इवेंट न सिर्फ फिल्मों और ओटीटी को समर्पित है, बल्कि इसमें गेमिंग, डिजिटल मीडिया, कॉमिक्स, एनीमेशन, वीएफएक्स, और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) जैसे सेक्टर्स को भी प्रमोट किया जा रहा है। भारत का लक्ष्य है कि 2029 तक इस सेक्टर में 50 अरब डॉलर के मार्केट को छू लिया जाए।