KNEWS DESK – तमिल सिनेमा के दो दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत और कमल हासन एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। कुली की सफलता के बाद डायरेक्टर लोकेश कनगराज अपनी नई गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में दोनों को लीड रोल में कास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि इन दोनों आइकॉनिक स्टार्स को एक साथ देखे हुए पूरे 46 साल हो चुके हैं।
फिल्म की कहानी और रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन उम्रदराज गैंगस्टर्स का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह कहानी दो ऐसे करिश्माई किरदारों पर आधारित होगी, जिनका अतीत और वर्तमान दोनों ही दर्शकों को रोमांचित करेंगे। हालांकि फिल्म के प्लॉट को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक मेगा-बजट प्रोजेक्ट होगा।
इस फिल्म की शूटिंग दरअसल कोविड-19 से पहले शुरू होने वाली थी, लेकिन महामारी के चलते इसे रोक दिया गया। अब कुली की सफलता के बाद प्रोजेक्ट को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। अनुमान है कि फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) के बैनर तले किया जाएगा।
46 साल बाद बड़ी वापसी
रजनीकांत और कमल हासन ने साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार दोनों 1979 की फिल्म अलाउद्दीन अलभुता विलक्कम में नजर आए थे। इसके अलावा अपूर्वा रागंगल, मूंदरू मुदिचु, अवर्गल और आडू पुली अट्टम जैसी फिल्मों में भी उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब 46 साल बाद इन दोनों दिग्गजों को एक साथ देखने का मौका फैंस के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा।
फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट
थलाइवा और कमल हासन को साथ देखना तमिल सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल होगा। सोशल मीडिया पर फैंस पहले से ही इस फिल्म को लेकर उत्साह जता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि लोकेश कनगराज इन दो दिग्गजों के लिए कैसी कहानी गढ़ते हैं और क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना पाएगी।