रजत दलाल और शेफाली बग्गा का वायरल हुआ वीडियो, फैंस हुए एक्साइटेड

KNEWS DESK –  ‘बिग बॉस 18’ के चर्चित कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी एक खास मुलाकात। इस बार रजत शेफाली बग्गा के साथ जिम में नजर आए और इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और अब कयासों का दौर भी शुरू हो गया है।

जिम में साथ दिखे रजत और शेफाली

वायरल वीडियो में शेफाली बग्गा ट्रेडमिल पर वर्कआउट करती दिख रही हैं जबकि रजत दलाल उनके पास खड़े होकर उनसे बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच की हंसी-मजाक और केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खींचा है। खास बात यह है कि शेफाली इस दौरान पूरी तरह मेकअप में हैं और उनका लुक किसी शूट के लिए तैयार किया गया लग रहा है। वीडियो के आखिर में एक क्रू मेंबर शेफाली के बाल ठीक करता हुआ भी दिख रहा है, जिससे साफ हो जाता है कि यह महज एक जिम सेशन नहीं, बल्कि किसी शूट का हिस्सा था। फैंस यह सोच सकते हैं कि क्या रजत और शेफाली के बीच कुछ खास है, लेकिन सूत्रों के अनुसार रजत पहले से ही एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ काफी कमिटेड हैं। ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि दोनों के बीच कोई पर्सनल एंगल है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं दोनों

अब जब दोनों एक साथ कैमरे के सामने नजर आए हैं, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी नए प्रोजेक्ट या शो की शूटिंग हो सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही किसी म्यूजिक वीडियो, वेब शो या रियलिटी सीरीज में साथ नजर आ सकते हैं।

फैंस हुए एक्साइटेड

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस के बीच गहमागहमी बढ़ गई। एक यूजर ने लिखा, “ये जोड़ी ऑनस्क्रीन धमाल मचाएगी।” तो किसी ने कमेंट किया, “शेफाली ट्रेडमिल पर भी ग्लैमरस लग रही हैं।”