फिर से बढ़ी समय रैना की मुश्किलें, कॉमेडियन को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा दूसरा समन

KNEWS DESK – स्टैंड-अप कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर समय रैना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में आए रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान के बाद यह मामला लगातार गर्माया हुआ है। अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन भेज दिया है। पहले उन्हें 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन समय इस वक्त अमेरिका और कनाडा के टूर पर हैं और इस तारीख पर भारत नहीं लौट सके।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने क्यों भेजा दूसरा समन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी, लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसे खारिज कर दिया। साइबर सेल का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना बयान देना होगा। चूंकि समय 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट सकते, इसलिए अब देखना होगा कि वह इस समन का क्या जवाब देते हैं।

क्या है पूरा विवाद?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की थी, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। बयान को लेकर देशभर में नाराजगी जाहिर की गई और इसके बाद समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और शो के अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

मामला इतना बढ़ गया कि सुप्रीम कोर्ट को भी इस पर हस्तक्षेप करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपके बयान से यह साफ झलकता है कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है। साथ ही, कोर्ट ने यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ती आपत्तिजनक सामग्री को लेकर भी चिंता जताई और सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समय रैना का जवाब

हाल ही में कनाडा के एक लाइव शो के दौरान समय रैना ने पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, अभी समय खराब चल रहा है, लेकिन याद रखना मैं ‘समय’ हूं! उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें जल्द भारत लौटकर जांच में सहयोग करने की सलाह दे रहे हैं।

About Post Author