KNEWS DESK – गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश से देश अभी उबरा भी नहीं था कि उत्तराखंड के गौरीकुंड से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। सोमवार सुबह यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। हादसे के बाद उत्तराखंड प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस हादसे ने न सिर्फ प्रशासन और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने इस मामले में अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर सरकार और सिस्टम को आड़े हाथों लिया है।
राहुल वैद्य ने कहा
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज़ के ज़रिए अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा, “जब तक हमारे देश में कुछ जानें चली नहीं जातीं, तब तक नए रूल्स चेंज नहीं होते! हमारे देश में इंसानों की जान की 0 वैल्यू है।” इसके साथ उन्होंने टूटे दिल का इमोजी भी शेयर किया, जो इस बात का प्रतीक था कि वो अंदर से कितने व्यथित और गुस्से में हैं।

राहुल ने दूसरे पोस्ट में एक न्यूज रिपोर्ट को रीपोस्ट किया, जिसमें लिखा गया था कि बीते 2 महीने में यह 5वां ऐसा हादसा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा , “केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हर महीने की घटना बन गई है। हद है… क्या कोई रेगुलेटर्स हैं या फिर कुछ रैंडम जोकर टेबल पर बैठे हुए हैं?” राहुल का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग उनके गुस्से से सहमति जता रहे हैं।
लोगों का भी फूटा गुस्सा
राहुल वैद्य के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर जनता का भी समर्थन मिला। एक यूजर ने लिखा, “बिलकुल सही कहा राहुल भाई! अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर में बैठने से डरेंगे।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कई बार लिखा गया है कि इन रूट्स पर पुराने हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं। सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए।”