KNEWS DESK – बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक आर माधवन, अपनी फिल्मों और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘शैतान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब वह अपनी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म हाल ही में ZEE5 पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हालांकि, माधवन सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपने बेटे वेदांत माधवन को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। वेदांत फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहते हैं, लेकिन वह अपने शानदार स्विमिंग करियर की वजह से चर्चा में रहते हैं।
बेटे की उपलब्धियों पर गर्व
एक इंटरव्यू में आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत पर गर्व जताया। उन्होंने कहा, “ये बेहद खास एहसास होता है जब कोई आम आदमी आकर कहता है कि आपके काम को पसंद करते हैं, लेकिन हम आपके बेटे की वजह से आप पर और भी ज्यादा गर्व महसूस करते हैं।”
माधवन ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को नेम-फेम से जुड़ी चुनौतियों और जिम्मेदारियों के बारे में आगाह किया है। उन्होंने कहा, “तुम्हें यह समझना होगा कि तुम बिना शर्ट के किसी के बेड पर सोते हुए नजर नहीं आ सकते।” माधवन ने आगे कहा कि वह अपने बेटे को यह समझाते रहते हैं कि फेम के साथ कई सकारात्मक और नकारात्मक पहलू भी जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा, “तुम्हारे पास कुछ प्रिविलेज़ हैं, लेकिन तुम्हें यह भी समझना होगा कि लोग तुम्हारी छोटी-सी गलती को भी बड़ा मुद्दा बना सकते हैं। तुम अपने दोस्तों की तरह बिंदास होकर नहीं रह सकते। अब तुम एक मॉडल और आइकन की तरह देखे जाओगे।”
वेदांत ने जीते हैं कई गोल्ड मेडल
आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन भारत के फेमस फ्रीस्टाइल स्विमर हैं। वे अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 2023 में उन्होंने मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल हासिल किए थे।
आर माधवन की आने वाली फिल्में
जहां तक फिल्मों की बात है, खबरें हैं कि माधवन एक बार फिर कंगना रनौत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। इस बार वह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।