मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट करने पर करण कुंद्रा के धर्म पर उठे सवाल, एक्टर ने अब ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

KNEWS DESK- एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने उन ट्रोलर्स की आलोचना की, जिन्होंने बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट करने के लिए उनके धर्म पर सवाल उठाए थे| बता दें, सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है| सभी लोग इस सीजन के विनर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| शो को अपने टॉप फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिसमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल है|

एक्टर करण कुंद्रा, जो मुनव्वर के अच्छे दोस्त भी हैं| हमेशा सोशल मीडिया पर कॉमेडियन के सपोर्ट में नजर आते हैं| हालांकि नेटिजन्स के एक ग्रुप द्वारा बेरहमी से ट्रोल किए जाने के बाद अब करण ने उन्हें करारा जवाब देने का फैसला किया| बीते दिन करण ने अपने अधिकारीक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, धरम – अधर्म की बातें ट्विटर पर चलने वालों: कुंद्रा अपना धरम अच्छे से समझता है, इसे दिए वादे पर खड़ा है| उन्होंने आगे कहा, मेरे धर्म ने मुझे यही सिखाया है और जिस धर्म की आड़ में अपना प्रचार चला रहे हो.. तटस्थ दर्शक वो भी देख रहा है तो चिंता मत करो..! अपनी क्लीनिक चलाओ|

कुछ दिन पहले, करण को मुंबई में पैपराज़ी द्वारा देखा गया था और जब उनसे बिग बॉस 17 के संभावित विजेता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, मुनव्वर नहीं तो और कौन? साथ ही, आयशा खान के मुनव्वर पर लगाए गए चौंकाने वाले आरोपों के जवाब में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल करते हुए कॉमेडियन को मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया| उन्होंने लिखा, रोकेंगे.. तुम्हें रुकना नहीं है.. तोड़ेंगे.. तुम्हें टूटना नहीं है.. बस चलते रहना है.. हम खड़े हैं तेरे साथ और कोई चाहिए भी नहीं.. मुनव्वर फारुकी|

About Post Author