KNEWS DESK – साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) की शादी पिछले दो दिनों से लगातार सुर्खियों में है। 1 दिसंबर को दोनों ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में बेहद सादगी से फेरे लेकर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। सामंथा द्वारा अचानक शादी की तस्वीरें शेयर किए जाने के बाद फैंस जहां हैरान थे, वहीं अब उनकी शादी पर नए सवाल खड़े होने लगे हैं।
दूसरी शादी और अब नया विवाद
सामंथा और राज दोनों की ये दूसरी शादी है। सामंथा ने पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी और चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। राज निदिमोरु की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी। हालांकि, राज और श्यामली के तलाक की कोई भी आधिकारिक पुष्टि आज तक सामने नहीं आई। इसी वजह से अब इंटरनेट पर ये दावा हो रहा है कि राज ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
श्यामली डे की पोस्ट बनी चर्चा का केंद्र
शादी के कुछ ही समय बाद राज की एक्स-वाइफ श्यामली डे की एक पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने लगी। पोस्ट में एक महिला मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए दिखाई दे रही है। कैप्शन में श्यामली ने लिखा था, “रिश्ते—चाहे पति-पत्नी के हों, बच्चों के हों, या जानवरों से… ये सब पिछले जन्मों के कर्मों का फल होते हैं। जब इस जन्म में लेन-देन पूरा हो जाता है तो रिश्ते भी समाप्त हो जाते हैं।” इस पोस्ट ने अलग ही तरह की चर्चाओं को जन्म दिया।

एक्स-वाइफ की सहेली की री-शेयर से मचा बवाल
श्यामली की दोस्त भावना तपाड़िया ने इसी पोस्ट को री-शेयर कर बड़ा बयान लिख दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं… आखिरी बार जब मैंने चेक किया था, वो शादीशुदा थीं… और अभी भी हैं।”

इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। शेयर करते ही भावना ने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया, लेकिन तब तक मामला वायरल हो चुका था।
फैंस के सवाल
इस विवाद के बाद कई फैंस पूछ रहे हैं, क्या राज निदिमोरु ने पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया? अगर नहीं लिया, तो उन्होंने दूसरी शादी कैसे कर ली? क्या सामंथा को इस बारे में जानकारी थी? सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं और लोग दोनों की शादी की लीगल स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं।