‘पुष्पा’ फेम डाली धनंजय ने रचाई शादी, मंडप पर दुल्हन संग दिखी खास बॉन्डिंग, फोटोज हुईं वायरल

KNEWS DESK –  साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता डाली धनंजय, जिन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था, अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने अपनी लेडीलव डॉ. धन्यता गौरकलर के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

मंडप में रोमांटिक हुए दूल्हा-दुल्हन

पारंपरिक अंदाज में हुई शादी

यह शादी मैसूर के प्रदर्शनी मैदान में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। इस खास मौके पर डाली धनंजय ने ऑफ-व्हाइट और गोल्डन वेष्टी और कुर्ता पहना, साथ ही मैसूर पेटा (पगड़ी) भी लगाई। वहीं, दुल्हन धन्यता लाल बॉर्डर वाली सुनहरी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

प्राइवेट सेरेमनी में रचाई शादी

शादी की रस्मों के दौरान डाली धनंजय और धन्यता की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के लिए रोमांटिक मोमेंट शेयर करते दिखे। मंडप में डाली ने प्यार से अपनी दुल्हन को किस किया, जिस पर दुल्हन ने भी उन्हें प्यार जताया। इस जोड़े को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वे मेड फॉर ईच अदर हैं।

फैंस भी दे रहे शादी की बधाइयां

इंटीमेट वेडिंग के बाद हुआ ग्रैंड रिसेप्शन

हालांकि शादी एक निजी समारोह में हुई, लेकिन इसके बाद कपल ने एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। बताया जा रहा है कि डाली और धन्यता की पहली मुलाकात 2020 में एक फिल्मी इवेंट के दौरान हुई थी। दोनों ने कुछ साल डेटिंग के बाद 1 नवंबर 2024 को सगाई की थी और अब 15 फरवरी 2025 को शादी कर ली।

डाली धनंजय का वर्क फ्रंट

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाइयाँ

शादी की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और उन्हें नई जिंदगी की ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं।

About Post Author