KNEWS DESK – अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसके कलेक्शन में गिरावट का नामोनिशान नहीं है। यह फिल्म न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है।
दो हफ्ते में 953.3 करोड़ की कमाई
फिल्म ने अब तक 953.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसमें 591.1 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन और 290.9 करोड़ रुपये तेलुगु वर्जन से आए हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार किया। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, खासकर वीकेंड पर, जहां इसने 63.3 करोड़ (शनिवार) और 76.6 करोड़ (रविवार) का बिजनेस किया।
ग्लोबल लेवल पर 1500 करोड़ का लक्ष्य
दुनियाभर में ‘पुष्पा 2’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 11 दिनों में 1400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब यह फिल्म 1500 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, यह फिल्म जल्द ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।
तोड़े बड़े रिकॉर्ड, लेकिन दो फिल्मों से पिछड़ रही है ‘पुष्पा 2’
एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ (1230 करोड़) और यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (1215 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ते हुए, ‘पुष्पा 2’ अब तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। हालांकि, यह अभी तक प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (1790 करोड़) और आमिर खान की ‘दंगल’ (2000 करोड़) को पीछे नहीं छोड़ पाई है।
फिल्म की सफलता के पीछे क्या है कारण?
- अल्लू अर्जुन का दमदार अभिनय
अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार को जीवंत कर दिया है। उनके डायलॉग, अंदाज और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं। - रश्मिका मंदाना का करिश्मा
रश्मिका ने फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता है। उनके और अल्लू अर्जुन के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। - सुपरहिट म्यूजिक
फिल्म का संगीत पहले ही हिट हो चुका है। ‘ऊ अंतवा’ जैसे गानों ने पॉप कल्चर में अपनी जगह बना ली है। - शानदार कहानी और निर्देशन
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पहला भाग खत्म हुआ था। फिल्म का रोमांच और एक्शन दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है।
क्या ‘पुष्पा 2’ तोड़ पाएगी ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड?
‘पुष्पा 2’ की कमाई भले ही शानदार है, लेकिन ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इसे और मजबूत प्रदर्शन करना होगा। आने वाले वीकेंड और छुट्टियों के सीजन में फिल्म की कमाई निर्णायक होगी।
तीसरे भाग की तैयारी शुरू
फैंस के लिए सबसे रोमांचक खबर यह है कि फिल्म का तीसरा भाग, ‘पुष्पा 3’, भी जल्द आने वाला है। निर्माताओं ने इसका ऐलान कर दिया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।