KNEWS DESK – बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। आमतौर पर विवादों से दूरी बनाए रखने वाले रहमान के हालिया इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। रहमान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम को लेकर भेदभाव और सांप्रदायिक सोच की बात कही थी, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े नामों ने उनके बयान पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
एआर रहमान के बयान पर मचा बवाल
ऑस्कर विनर एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अब बॉलीवुड में उन्हें पहले की तुलना में कम काम मिल रहा है और इसके पीछे उन्होंने सांप्रदायिक माहौल की ओर इशारा किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म छावा का जिक्र करते हुए उसे समाज को बांटने वाली फिल्म बताया। उनके इस बयान के बाद जावेद अख्तर, कंगना रनौत और सिंगर शान समेत कई सेलेब्स ने असहमति जताई।
मीरा चोपड़ा ने किया एआर रहमान का समर्थन
इस विवाद के बीच प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा एआर रहमान के समर्थन में सामने आईं। मीरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एआर रहमान को इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करने वाला कलाकार बताया। उन्होंने अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र किया और लिखा कि भारत को ग्लोबल पहचान दिलाने वालों में प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान का नाम सबसे ऊपर है।

मीरा ने आगे लिखा कि ऐसे कलाकारों को ट्रोल करना न सिर्फ गलत है, बल्कि अपमानजनक भी है। हमें अपने लेजेंड्स का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एआर रहमान वही कंपोजर हैं जिन्होंने आइकॉनिक गीत ‘वंदे मातरम’ को संगीतबद्ध किया था।
मीरा चोपड़ा भी हुईं ट्रोल
हालांकि मीरा चोपड़ा का यह बयान सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। उनके पोस्ट के बाद उन्हें भी जमकर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा कि भारत को ग्लोबल पहचान सिर्फ दो लोगों ने नहीं दिलाई है, राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और शाहरुख खान तक दुनियाभर में पहचाने जाते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि एआर रहमान ने बीते दो दशकों में जो नाम कमाया था, उस पर उनके हालिया बयान भारी पड़ गए हैं।
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वे एआर रहमान के टैलेंट का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं और ट्रोलिंग उनके संगीत की नहीं, बल्कि उनके शब्दों की वजह से हो रही है।