प्रियंका चोपड़ा को इंडियन फैंस ने किया ट्रोल, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK –  ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ रिलीज हुई है, जिसे लेकर वह सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार पीसी किसी फिल्म या लुक की वजह से नहीं, बल्कि एक खाने को लेकर दिए गए जवाब की वजह से ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देसी फैंस को नाराज कर दिया है।

रैपिड-फायर राउंड में फूडी सवाल

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में प्रियंका चोपड़ा रैपिड-फायर राउंड में शामिल होती नजर आ रही हैं, जहां उनसे खानपान को लेकर मजेदार सवाल पूछे गए। जब उनसे पूछा गया कि “एम्पानाडा और समोसे” में क्या पसंद है, तो प्रियंका ने जवाब दिया कि ये मूड पर निर्भर करता है। फिश और चिप्स या बर्गर – प्रियंका ने बर्गर को चुना। एनचिलाडा या चिकन टिक्का मसाला, उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पसंद हैं। लेकिन बवाल तब मचा जब उनसे पूछा गया कि “हॉट डॉग या वड़ा पाव?” इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, “हॉट डॉग, मुझे वड़ा पाव बहुत पसंद है, लेकिन हॉट डॉग मेरी कमजोरी है।”

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

प्रियंका के इस जवाब ने कई भारतीय नेटिज़न्स को नाराज़ कर दिया। उन्हें लगा कि एक देसी एक्ट्रेस होते हुए, प्रियंका को अपने देशी स्ट्रीट फूड वड़ा पाव को प्राथमिकता देनी चाहिए थी। एक यूज़र ने लिखा, “वो अपने अमेरिकी फैंस को खुश करने के चक्कर में अपने देसीपन को भूल रही हैं।” दूसरे ने कहा, “अब ये भी दिखावा है, कि तुम पूरी तरह से अमेरिकन बन गई हो?” एक और कमेंट में कहा गया, “वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग?! ये तो गुनाह है।” वहीं एक यूज़र ने करीना कपूर का पुराना बयान याद दिलाते हुए लिखा – “करीना सही कहती थीं, अपनी जड़ों को मत भूलो।”

https://x.com/zybnp78/status/1943035240122929659

https://x.com/KLaasyRiyanka/status/1943158772035391803

हालांकि, इस ट्रोलिंग के बाद भी प्रियंका चोपड़ा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और लगातार इंटरव्यूज़ और प्रमोशनल इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं।