प्रियंका चोपड़ा ने करियर के शुरुआती दिनों का एक्सपीरियंस किया शेयर, कहा – ‘कपड़े इतने छोटे होने चाहिए कि…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल आइकन हैं, लेकिन उनकी सफलता की राह आसान नहीं थी। उन्होंने 2002 में तमिल फिल्म ‘थमिजहन’ से अपने करियर की शुरुआत की और 2003 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन इस सफर में उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा।

priyanka chopra said she worked on silly terms in her starting careers days  खुलासा: प्रियंका करियर की शुरुआत में इन शर्तों पर करती थी काम, उन्हें डराया  जाता था कि..., Entertainment Hindi

हाल ही में फोर्ब्स पावर वीमेन समिट में प्रियंका ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया, जिसने उनके फैंस को भी हिला कर रख दिया। उन्होंने बताया कि जब वे सिर्फ 19 साल की थीं, तब एक फिल्म के दौरान उनके साथ अमानवीय और अपमानजनक घटना घटी थी।

डायरेक्टर की बात सुनकर टूट गई थीं प्रियंका

प्रियंका ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने डायरेक्टर से अपने स्टाइलिस्ट से कपड़ों को लेकर बात करने को कहा। लेकिन डायरेक्टर ने फोन उठाया और कहा,”लोग थिएटर में इसे तब देखने आएंगे, जब ये अपनी पैंटी दिखाएगी। कपड़े इतने छोटे होने चाहिए कि पैंटी दिखे।”

डायरेक्टर ने यह बात कई बार दोहराई, जिससे प्रियंका अंदर से हिल गईं। उन्होंने बताया कि इस घटना ने उन्हें तोड़ दिया, और वह उस रात घर जाकर अपनी मां से कहा –”मैं इस इंसान का चेहरा दोबारा नहीं देख सकती।”

उस डायरेक्टर के साथ फिर कभी नहीं किया काम

प्रियंका ने इस घटना के बाद खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने फैसला लिया कि वह इस फिल्म को छोड़ देंगी और आज तक उस डायरेक्टर के साथ दोबारा काम नहीं किया। उन्होंने कहा, “अगर वह मुझे सिर्फ इसी नजरिए से देखता है, तो मेरे लिए इस फिल्म में कोई भविष्य नहीं है।”

प्रियंका ने आगे बताया कि उन्होंने हमेशा खुद को साबित करने के लिए मेहनत पर भरोसा किया और कभी गलत रास्ता नहीं चुना। “मैं जो भी बनूंगी, वह मेरा खुद का चयन होगा। लोग मुझे कैसे देखते हैं, यह मैं तय करूंगी। मेरी पहचान वही होगी, जो मैं चाहूंगी।”

नाक की सर्जरी के बाद चली गई थीं डिप्रेशन में

प्रियंका इससे पहले भी अपने संघर्षों के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि नाक की सर्जरी के बाद उनका चेहरा बदल गया था, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थीं। हॉवर्ड स्टर्न शो में उन्होंने कहा था –”मेरे चेहरे में बदलाव आ गया था, और मैं डिप्रेशन में चली गई थी।”

इस मुश्किल समय में उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा और निर्देशक अनिल शर्मा ने उनका हौसला बढ़ाया, जिससे उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।