जुबिन नौटियाल के राम भजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट  

KNEWS DESK – जुबिन नौटियाल और पावल देव की मखमली आवाज से सजा राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’ को सभी खूब पसंद कर रहे हैं| अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं और इस खास मौके के इंतजार में देशभर का माहौल राममय होता जा रहा है| ऐसे में भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा जुबिन का भजन जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है| इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है और इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं|

प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू गया जुबिन नौटियाल का राम भजन, सोशल मीडिया पर  किया शेयर - pm modi touched by jubin nautiyal bhajan mere ghar ram aaye  hain praises on x

प्रधानमंत्री मोदी ने भजन की प्रशंसा की

इस गीत की लोकप्रियता का जादू ऐसा है कि अब प्रधानमंत्री मोदी पर भी इसकी धुन का जादू हो गया है. प्रधानमंत्री के ऑफिशियल हैंडल से, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें इस भजन की प्रशंसा की गई है|

पीएम ने शेयर किया पोस्ट 

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है| राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…’. पोस्ट के साथ पीएम के हैंडल से भजन का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया गया ताकि और लोग भी इस तक पहुंच सकें|

वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा हैं व्यूज

कमाल की बात ये है कि ‘मेरे घर राम आये हैं’ पिछले साल रिलीज किया गया था| लेकिन अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह में जो माहौल है, उसमें इस भजन की पॉपुलैरिटी जमकर बढ़ गई है| यूट्यूब पर इस भजन के वीडियो पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं और अब ये और तेजी से बढ़ रहे हैं|

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है| इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड और दूसरे क्षेत्रों से भी तमाम सेलेब्रिटी इस आयोजन में मौजूद होंगे| अयोध्या में इस इवेंट की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं|

यह भी पढ़ें – Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो में जाह्नवी कपूर ने अपने सबसे अच्छे दोस्त का किया खुलासा, दोस्त को बताया क्यूट

About Post Author