‘हसीन दिलरुबा 3’ की तैयारी शुरू, तापसी पन्नू-विक्रांत मेस्सी की जोड़ी फिर करेगी बड़ा धमाका!

KNEWS DESK –  रोमांचक मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलिंग लव स्टोरी की जब भी बात होती है, ‘हसीन दिलरुबा’ का नाम जरूर लिया जाता है। साल 2021 में आई इस फिल्म ने दर्शकों को अपनी अनोखी कहानी, दमदार किरदार और ट्विस्ट से चौंका दिया था। इसके बाद 2024 में आए इसके सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। अब जो खबर सामने आई है, वो इस फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है| जल्द ही ‘हसीन दिलरुबा 3’ आने वाली है!

स्क्रिप्टिंग पर शुरू हुआ काम

हाल ही में तापसी पन्नू और फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों ने ‘हसीन दिलरुबा’ सीरीज को लेकर संकेत दिया था कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘हसीन दिलरुबा 3’ की स्क्रिप्टिंग जोरों-शोरों से चल रही है। मेकर्स पहले से ही रानी और रिशु के किरदारों को लेकर एक तीसरे पार्ट की संभावना पर काम कर रहे थे, और अब आखिरकार इस पर मुहर लग चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार का पार्ट पहले दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा थ्रिलिंग, जूसी और ग्रैंड होने वाला है। कहानी में रिश्तों की गहराई, धोखा, और जुनून पहले से ज्यादा तीव्रता के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म में सस्पेंस और इमोशन्स का ऐसा मेल होगा जो दर्शकों को एक बार फिर अपनी सीट से बांधकर रखेगा।

नेटफ्लिक्स पर बनी हिट फ्रेंचाइजी

पहली ‘हसीन दिलरुबा’ फिल्म 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसने ओटीटी पर ताबड़तोड़ सफलता हासिल की। तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी की जोड़ी को खूब सराहना मिली। फिर 2024 में आए दूसरे पार्ट में सनी कौशल की एंट्री ने कहानी में और रंग भर दिया। अब तीसरे पार्ट से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

फिलहाल ‘हसीन दिलरुबा 3’ को लेकर कोई ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज की जाएगी। स्क्रिप्टिंग पूरी होते ही फिल्म की स्टारकास्ट, शूटिंग डेट्स और रिलीज टाइमलाइन का एलान किया जाएगा।