प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, शेयर की पहली मुलाकात से अब तक की कहानी

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रीति और चहल एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए थे। अब इस मुलाकात पर प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल और प्यारा पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

पहली मुलाकात से अब तक की कहानी

प्रीति जिंटा ने अपने पोस्ट में तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो 2009 में चंडीगढ़ में हुई उनकी और यूज़ी की पहली मुलाकात की है। दूसरी तस्वीर हाल की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। तीसरी फोटो में चहल एक ट्रॉफी के साथ खड़े हैं और प्रीति उनके पास हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, यह कैसे शुरू हुआ वर्सेज यह कैसे चल रहा है। मैं 2009 में किंग्स कप के दौरान चंडीगढ़ में यूजी से मिली थी। मैं उस वक्त क्रिकेट में नई थी और वह एक 19 साल से कम उम्र का युवा क्रिकेटर। मैंने उसे धीरे-धीरे फलते-फूलते और क्रिकेट की दुनिया में चमकते हुए देखा है।

प्रीति ने पोस्ट में आगे लिखा, मुझे हमेशा उसका एटीट्यूड पसंद आया। मैं हमेशा चाहती थी कि वह मेरी टीम का हिस्सा बने, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया। हमारा पिछला गेम इस बात का उदाहरण है कि मैं यूजी की कितनी बड़ी फैन हूं।

अपने दिल को छू लेने वाले कैप्शन में प्रीति ने चहल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा, मुश्किल वक्त में भी यूजी हमेशा आगे बढ़ते रहे। मुझे बेहद खुशी है कि तुम वहीं वापस आ गए हो जहां तुम्हें होना चाहिए। @yuzi_chahal23 मैं तुम्हें हमेशा मुस्कुराते और चमकते देखना चाहती हूं। टिंग!

फैन्स दे रहे हैं प्यार भरे रिएक्शन

प्रीति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस न सिर्फ इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं, बल्कि प्रीति के शब्दों की तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे दोस्ती की सबसे खूबसूरत मिसाल बताया| तो कुछ ने लिखा, क्रिकेट और बॉलीवुड का परफेक्ट कनेक्शन!