KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बैनर्जी से शादी कर ली है। यह शादी एक बेहद इंटीमेट सेरेमनी थी, जो प्रतीक की मां के घर पर हुई। इस खास मौके पर प्रिया के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा कीं, जहां फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दीं।
राज बब्बर और उनके परिवार की गैरमौजूदगी
शादी के बाद से ही इस बात पर चर्चा तेज हो गई कि प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनके भाई-बहन, आर्य और जूही बब्बर शादी में क्यों नहीं दिखे? रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्य और जूही बब्बर ने इस बात पर दुख जताया कि परिवार में शादी होने के बावजूद उन्हें बुलाया नहीं गया।
अब इस पूरे मामले पर प्रिया बैनर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, हमारी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें हमारे वे सभी करीबी लोग शामिल थे, जो हमारे लिए मायने रखते हैं। मेरे माता-पिता, प्रतीक के नाना-नानी, चाचा-चाची और बाकी परिवार के लोग वहां थे। मुझे नहीं पता कि यह अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं कि ‘परिवार के सदस्य नहीं थे’।
प्रतीक और प्रिया की शादी के बाद की जिंदगी
शादी के बाद के अनुभव पर बात करते हुए प्रिया ने कहा कि उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है क्योंकि वे पहले से ही पांच साल से साथ हैं। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करना बिल्कुल पहले जैसा ही लगता है। हम काफी वक्त से एक साथ हैं और एक ही छत के नीचे रहते आए हैं। प्रतीक बब्बर ने भी इसी फीलिंग को साझा करते हुए कहा, ऐसा लगता है जैसे मैं ये काम हजारवीं बार कर रहा हूं।