KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट और कॉमेडियन प्रणित मोरे की घर में धमाकेदार वापसी हो गई है. ‘बीबी तक’ फैन पेज के मुताबिक, प्रणित अब एक बार फिर से बिग बॉस हाउस में कदम रख चुके हैं, और उनकी एंट्री ने बाकी सभी घरवालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.
प्रणित मोरे की वापसी से घर में आई रौनक
बिग बॉस फैंस लंबे वक्त से प्रणित की वापसी की मांग कर रहे थे. अब जब वे दोबारा घर में लौट आए हैं, तो दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं. खबर है कि इस बार प्रणित न सिर्फ गेम खेलेंगे बल्कि अपने नए कॉमेडी सेगमेंट ‘द प्रणित मोरे शो’ की मेजबानी भी करेंगे, जिसमें वे घरवालों के साथ मस्ती और मजाक करते नजर आएंगे.
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1986136014520471675
क्यों हुए थे घर से बाहर?
पिछले वीकेंड का वार में प्रणित मोरे की अचानक घर से विदाई ने सभी को चौंका दिया था. हालांकि सलमान खान ने तब स्पष्ट किया था कि प्रणित एविक्ट नहीं हुए हैं, बल्कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें घर से बाहर भेजा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित को डेंगू हो गया था और उनका इलाज घर के बाहर कराया जा रहा था. अब पूरी तरह ठीक होने के बाद वे फिर से शो में लौट आए हैं.
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ के घर से बेघर होने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं — गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट. वहीं, कैप्टेंसी टास्क में हुई जबरदस्त टक्कर के बाद अमाल मलिक घर के नए कप्तान बन गए हैं..