‘बिग बॉस 19’ में कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे का बदला रवैया, राशन विवाद पर भड़के गौरव खन्ना

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ का घर इन दिनों पूरी तरह से विवादों और भावनाओं का रणभूमि बना हुआ है. सलमान खान के इस चर्चित शो के ताजा एपिसोड में जहां प्रणित मोरे नए कैप्टन बने, वहीं राशन और ड्यूटी के बंटवारे को लेकर घर में जमकर झगड़े हुए. मालती चाहर और अमाल मलिक की तीखी बहस ने पूरे माहौल को और भी गरमा दिया.

प्रणित बने नए कैप्टन, लेकिन आधा राशन बना सिरदर्द

एपिसोड की शुरुआत वीकली राशन टास्क से हुई. नीलम गिरी और कुनिका सदानंद ने अशनूर कौर को ब्लॉक किया, जिससे प्रणित मोरे को फायदा मिला और वे नए कैप्टन बन गए. लेकिन कैप्टन बनने के बाद उन्हें केवल 50% राशन और तीन अतिरिक्त आइटम मिले, जिससे घरवालों में असंतोष फैल गया.

‘गटर’ शब्द पर भिड़े मालती चाहर और अमाल मलिक

घर का माहौल तब और बिगड़ गया जब मालती चाहर ने गुस्से में अमाल मलिक को ‘गटर’ कह दिया. अमाल ने इसे अपनी बेइज्जती बताया और मालती से माफी की मांग की. वहीं तान्या मित्तल ने मालती पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ कैमरे पर लाइमलाइट पाने के लिए ये सब कर रही हैं. लेकिन मालती ने पलटवार किया कि पहले अमाल ने ही उनके लिए यह शब्द इस्तेमाल किया था. इस आरोप-प्रत्यारोप से घर में तनाव और बढ़ गया.

https://x.com/HotstarReality/status/1984316012721029238

कैप्टन प्रणित द्वारा ड्यूटी बांटने के बाद नीलम को डिनर की जिम्मेदारी मिली, जिस पर फरहाना भट्ट ने सवाल उठा दिए. दोनों के बीच तीखी बहस हुई, और तान्या के दखल देने से माहौल और बिगड़ गया. लंच ड्यूटी के दौरान गौरव खन्ना भी भड़क गए और कहा कि टूटी टांग के बावजूद वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें ताने न दिए जाएं.

अभिषेक और अशनूर के बीच आई दरार

दिनभर के झगड़ों के बाद घर में थोड़ा हंसी-मजाक हुआ, लेकिन देर रात ड्रामा फिर शुरू हो गया. अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट की बातचीत देखकर अशनूर कौर नाराज हो गईं और उनसे दूरी बना ली. अभिषेक ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन अशनूर ने साफ कहा कि उन्हें अभिषेक की बात करने से नहीं, बल्कि जबरदस्ती रिश्ते थोपने से दिक्कत है.