शुभमन गिल को डेट करना चाहती हैं प्रज्ञा जायसवाल, बोलीं- ‘वो क्यूट हैं, अगर किस्मत होगी तो…’

KNEWS DESK –  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल न सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा, उनकी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाएं आम हैं। हाल ही में बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने शुभमन गिल को लेकर अपनी पसंद जाहिर की, जिससे एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई है।

प्रज्ञा जायसवाल ने बताया शुभमन को ‘क्यूट’

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल को ‘क्यूट’ बताया। 34 साल की प्रज्ञा से जब पूछा गया कि क्या वह किसी क्रिकेटर को डेट करना चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर किस्मत में ऐसा होना लिखा है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका बॉन्ड शुभमन गिल के साथ बनता है, तो वे इसे आगे बढ़ाने में कोई हिचकिचाहट नहीं रखेंगी।

शुभमन गिल की लोकप्रियता सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चा में रहती है। इससे पहले उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, इन अफवाहों को लेकर कभी किसी ने खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दोनों की उम्र में है 9 साल का अंतर

अगर शुभमन और प्रज्ञा की बात करें, तो दोनों की उम्र में लगभग 9 साल का अंतर है। जहां शुभमन गिल 25 साल के हैं, वहीं प्रज्ञा 34 साल की हैं। हालांकि, उम्र का यह फासला आज के दौर में कोई मायने नहीं रखता, खासकर जब रिश्ता आपसी समझ और तालमेल पर आधारित हो।

कौन हैं प्रज्ञा जायसवाल?

प्रज्ञा जायसवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2014 में तमिल फिल्म Virattu से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें तेलुगू फिल्म Kanche से मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और हाल ही में बॉलीवुड फिल्म खेल खेल में में भी नजर आई थीं। उनकी लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज दर्शकों के बीच काफी चर्चित रही है।

About Post Author