प्रभास की ‘द राजा साब’ में आया ‘नाचे नाचे’ का धमाका, 1982 के सुपरहिट गाने का रीमेक हुआ रिलीज

KNEWS DESK – इंडियन सिनेमा में फिल्मों का सीमेक होना अब आम बात बन गई है, लेकिन अब सिर्फ फिल्में ही नहीं, गानों का रीमेक भी दर्शकों के बीच क्रेज बनता जा रहा है। इसी कड़ी में साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ का नया गाना ‘नाचे नाचे’ रिलीज हुआ है, जो साल 1982 की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के गाने का रीमेक है।

गाने की खासियत

‘नाचे नाचे’ गाने को बप्पी लहरी और ऊषा उत्थुप ने मूल रूप में गाया था और उस वक्त इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब प्रभास के इस रीमेक में उनके साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी नजर आ रही हैं। गाने में प्रभास का डिस्को अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। गाने को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।

गाने का फिल्म में इस्तेमाल

काफी लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह गाना फिल्म के अंत में क्रेडिट के दौरान दिखाया जाएगा। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि गाने को फिल्म में इस तरह नहीं दिखाया जाएगा। उनका कहना है कि गाने का इस्तेमाल फिल्म में अलग तरीके से होगा।

फिल्म और स्टारकास्ट

‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें प्रभास पहली बार इस तरह की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में संजय दत्त, ब्रह्मानंदम, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और सप्तगिरी जैसे बड़े नाम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म के गाने और स्टारकास्ट के चलते ‘द राजा साब’ पहले ही रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। खासकर ‘नाचे नाचे’ गाने ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर ली है और फैंस फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *