KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। न्यू ईयर 2026 के खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने आधी रात प्रभास के फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया। फिल्म का यह फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और प्रभास के साथ लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का अंदाज भी खूब चर्चा में है।
पहले पोस्टर में दिखा डार्क और इंटेंस अंदाज
‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर बेहद डार्क और दमदार नजर आ रहा है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। पोस्टर में प्रभास एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनकी कमर पर सफेद पट्टियां बंधी हैं, आंखों पर चश्मा है और वे व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं प्रभास के सामने खड़ी तृप्ति डिमरी बेहद बेखौफ अंदाज में दिखाई देती हैं।
https://www.instagram.com/p/DS8Bz5Wkotp/?
पोस्टर में तृप्ति डिमरी व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं और उनके हाथ में लाइटर है। वह प्रभास के मुंह में लगी सिगरेट को सुलगाती दिखाई दे रही हैं। तृप्ति का यह निडर और बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। प्रभास और तृप्ति की केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर अभी से पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने न्यू ईयर पर किया पोस्ट
न्यू ईयर 2026 की आधी रात संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,“भारतीय सिनेमा… अपने अजनुबाहु को देखें। नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। स्पिरिट फर्स्ट लुक।” पोस्ट शेयर होते ही फैंस के कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ गई।
‘एनिमल’ से भी ज्यादा खूंखार होगी ‘स्पिरिट’?
पहले पोस्टर को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि ‘स्पिरिट’ रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ से भी ज्यादा इंटेंस और खूंखार हो सकती है। गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
हालांकि ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पहले पोस्टर ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म थिएटर्स में आते ही तहलका मचाने वाली है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म से जुड़े अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।