मौनी रॉय की ‘सलाकार’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, असली घटनाओं से प्रेरित है सीरीज

KNEWS DESK – जासूसी की रहस्यमयी और थ्रिल से भरपूर दुनिया में दर्शकों को ले जाने के लिए फारुख कबीर के निर्देशन में बनी नई वेब सीरीज ‘सलाकार’ 8 अगस्त को जियो हॉस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

दो कालखंडों में बसी कहानी, असली घटनाओं से प्रेरित

‘सलाकार’ की कहानी दो समय-सीमाओं—1978 और 2025—के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक पुराने जासूसी मिशन और मौजूदा समय की राष्ट्रीय सुरक्षा के बीच का गहरा कनेक्शन सामने आता है। यह सीरीज उन चुनौतियों को उजागर करती है जिनका सामना एक गुप्तचर एजेंसी और उसके जासूसों को करना पड़ता है| चाहे वो परमाणु खतरे हों या राजनीतिक उलझनें।

ट्रेलर में दिखाया गया है ‘अधीर’, जो पहले एक जांबाज़ जासूस था और अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर है। अधीर ने अतीत में पाकिस्तान की परमाणु योजना को विफल किया था, लेकिन उसके अधूरे मिशन और दुश्मन अब फिर से सामने हैं। यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो राष्ट्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी और अपने निजी अतीत के बीच फंसा है।

सीरीज में मौनी रॉय एक बेहद मजबूत, जटिल और साहसी महिला की भूमिका निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मौनी ने कहा, “यह मेरा अब तक का सबसे भावुक किरदार है। मेरा किरदार न सिर्फ बहादुर है, बल्कि उसके अंदर बहुत सी उलझनें और गहराई हैं। वह अपने बीते दर्द और अनुभवों से प्रेरित होकर फैसले लेती है।” मौनी के अनुसार, ट्रेलर में कहानी की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है, जबकि असल में सीरीज में कई परतें हैं जो धीरे-धीरे सामने आएंगी।

स्टार कास्ट और निर्देशन

इस थ्रिलर ड्रामा में नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, पूरनेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन कर रहे फारुख कबीर इससे पहले ‘खुदा हाफिज’ जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।

‘सलाकार’ एक ऐसी दुनिया में झांकने का मौका देती है, जहां वफादारी अमूल्य है, चुप्पी जीवन रक्षा का हथियार है, और एक व्यक्ति का बीता मिशन, देश का भविष्य तय कर सकता है। ‘सलाकार’ का प्रीमियर 8 अगस्त को जियो हॉस्टार पर होगा।