यामी गौतम की ‘धूम धाम’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज, एक्शन-कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म

KNEWS DESK –  यामी गौतम और प्रतीक गांधी की आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ का टीजर रिलीज हो चुका है। एक्शन और कॉमेडी का धमाकेदार मेल इस फिल्म को खास बनाता है। टीजर की झलकियों में भरपूर मनोरंजन और दिलचस्प कहानी की झलक देखने को मिली। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किए गए इस टीजर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

गोलियों की बौछार के बीच कॉमेडी का तड़का

टीजर की शुरुआत में यामी और प्रतीक का एक हल्का-फुल्का पल दिखता है, जिसमें बैकग्राउंड में गाना ‘लाल दुपट्टे वाली जरा नाम तो बता’ सुनाई देता है। इस खुशनुमा माहौल के बाद अचानक गुंडे कमरे में घुस आते हैं, और चारों ओर गोलियों की बौछार शुरू हो जाती है। इस एक्शन-पैक्ड सीन में भी हास्य का तड़का फिल्म को खास बनाता है। फिल्म की कहानी रोमांचक और मनोरंजक लग रही है, जो 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

यामी बनीं साहसी, प्रतीक निभाए डरपोक किरदार

फिल्म में यामी गौतम एक गुस्सैल और निडर लड़की ‘कोयल चड्ढा’ का किरदार निभा रही हैं, जबकि प्रतीक गांधी एक डरपोक लड़के ‘डॉ. वीर’ के रूप में नजर आएंगे। दोनों किरदारों की जुगलबंदी से फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा।

सोशल मीडिया पर छाया मजेदार पोस्टर

टीजर से पहले फिल्म के पोस्टर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। पोस्टर को अखबार के डिजाइन में पेश किया गया, जिसमें यामी और प्रतीक की तस्वीरें और उनके किरदारों का परिचय दिया गया।

यामी के किरदार का परिचय

यामी की तस्वीर के नीचे लिखा है “दूल्हा चाहिए! नाम कोयल चड्ढा, उम्र शादी योग्य। संस्कारी, आध्यात्मिक और घरेलू लड़की। योग्य दूल्हे की तलाश में हूं। अगर मेरे डॉगी को आप पसंद आते हैं, तो रिश्ता पक्का!”

प्रतीक के किरदार का परिचय

प्रतीक की तस्वीर के नीचे लिखा है “दुल्हन चाहिए! नाम: डॉ. वीर, उम्र: 29 साल। पेशा: पशु चिकित्सक। कुंवारे जीवन से रिटायर होना चाहता हूं। प्यार के लिए हर हाल में तैयार हूं। एडवेंचर मेरा मिडल नाम है। आपके दिल में गरबा करूंगा।”

निर्माण और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। इसे यामी के पति और निर्माता-निर्देशक आदित्य धर ने अपने भाई लोकेश धर के साथ प्रोड्यूस किया है। यामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म के बारे में उत्साह जाहिर करते हुए लिखा, “धूम धाम के साथ तैयार हो जाइए हंसी, मस्ती और एडवेंचर से भरे सफर के लिए।”

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रोमांटिक सीजन में एक्शन और कॉमेडी का यह मिश्रण दर्शकों को जरूर लुभाएगा।