KNEWS DESK- सेलेना गोमेज़ अमेरिकी अभिनेत्री और पॉप गायक के रूप में बड़ी संख्या में करोड़ों फैंस का दिल जीता है। आपको बता दें कि सेलेना गोमेज़ आज 31 साल की हो गई हैं।
सिंगर ने अपने बर्थ-डे पर एस नाम का केक काटते हुए एक पोस्ट डालकर लिखा, “मैं अपने जीवन में बहुत कुछ के लिए आभारी हूं और जिन चीजों के लिए मैं सबसे ज्यादा आभारी हूं उनमें से एक वह काम है. जो हम @रेयरब्यूटी की वजह से कर पा रहे है. बता दें, रेयरब्यूटी एक फंड राइजर संस्थान है, जिससे वह लोगों की मदद करती हैं।
https://www.instagram.com/p/CvAb-xYLOeL/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
400 मिलियन से अधिक हैं फॉलोअर्स
हॉलीवुड में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली मशहूर हस्तियों में से एक होने के नाते, गोमेज़ के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं, अकेले उनके इंस्टाग्राम पर 400 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सिंगर के बर्थडे पोस्ट के कमेंट्स में लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी सराहना की। अमेरिकन सिंगर अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। 22 जुलाई 1992 को जन्मी सेलेना बेहद कम उम्र में दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
सेलेना ने साल 2013 में अपना पहला सिंगल एलबम लांच किया था। इस एलबम में धमाल मचा दिया था. उन्होंने गुड फॉर यू, सेम ओल्ड लव और बैक टू यू जैसे कई हिट गाने गाए हैं. जिसने लोगों को सेलेना का दिवाना बना दिया। महज 31 साल की सेलेना दुनिया के सबसे अमीर सिंगर में से एक हैं। करियर की शुरुआत में अमेरिकी सिंगर सेलेना ने हेना मोंटेना में भी काम किया है। जब वह 17 साल की थी, उन्होंने साल 2009 में यूनिसेफ की एंबेसडर के तौर पर काम किया।