सैफ अली खान हमले मामले पर पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, हुए कई बड़े खुलासे

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लगभग तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस हाई-प्रोफाइल केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बांद्रा पुलिस ने इस केस में बड़ा कदम उठाते हुए 1000 पन्नों से अधिक की चार्जशीट बांद्रा कोर्ट में दाखिल की। इस चार्जशीट में हमले के मुख्य आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ कई अहम सबूत पेश किए गए हैं, जिनमें अपराध में इस्तेमाल किए गए चाकू के तीन टुकड़े, फॉरेंसिक रिपोर्ट और 70 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल हैं।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

चार्जशीट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि घटनास्थल से बरामद चाकू के तीन टुकड़े, सैफ अली खान और आरोपी शरीफुल इस्लाम के शरीर से मिले रक्त और डीएनए के साथ मेल खाते हैं। फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हैं, जिससे हमला किया गया था।

चार्जशीट में करीब 70 गवाहों के बयान दर्ज हैं। इनमें सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर खान, घर के स्टाफ और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट भी घटनास्थल से मिले साक्ष्यों से मेल खाते हैं, जिससे उसका अपराध में शामिल होना और भी पुख्ता हो गया है।

हमले की पूरी योजना चार्जशीट में उजागर

चार्जशीट में यह भी खुलासा किया गया है कि शरीफुल इस्लाम ने किस तरह इस हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पहले उसने मुख्य गेट से एंट्री की कोशिश की, लेकिन फिंगरप्रिंट सिस्टम के चलते पहचान हो जाने के डर से वह बिल्डिंग के पीछे डक्ट एरिया से होकर पहली मंजिल तक चढ़ गया। यहीं पर उसने सैफ अली खान पर हमला किया, जिसमें अभिनेता को गंभीर चोटें आई थीं।

हमले के बाद आरोपी ने किस तरह फरारी काटी, उसका भी जिक्र चार्जशीट में किया गया है। पहले वह बांद्रा से दादर और फिर वर्ली की ओर भागा। पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया।