विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की लंच डेट की तस्वीरें वायरल, फैन्स ने किया रिएक्ट

KNEWS DESK –  साउथ सिनेमा के चहेते सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में इन दोनों की एक लंच डेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने फैंस को उनके रिश्ते पर कयास लगाने का मौका दे दिया है। रूमर्ड कपल को एक साथ देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और दोनों को अपने रिश्ते को जल्द से जल्द ऑफिशियल करने की सलाह दी।

पुष्पा 2' फेम Rashmika Mandanna ने खुद दिया डेटिंग का प्रूफ, Vijay  Deverakonda संग लंच पर हुईं स्पॉट - Pushpa 2 fame rashmika mandanna spotted  with Vijay Deverakonda on lunch date fans

वायरल तस्वीर पर फैंस का रिएक्शन

वायरल तस्वीर में विजय देवरकोंडा को अपने लंच का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि रश्मिका मंदाना उनके सामने बैठी हैं। तस्वीर में रश्मिका कैमरे की तरफ पीठ किए हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट और इंस्टाग्राम पर फैंस ने उन्हें “क्यूट कपल” कहा। एक यूजर ने लिखा, “ये दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही ये अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।” वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “हर बार इन्हें साथ देखकर दिल खुश हो जाता है।”

विजय देवरकोंडा का हालिया बयान

इससे पहले विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा: “मैं 35 साल का हूं। क्या आपको लगता है कि मैं अकेला रहूंगा?” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी स्टार को डेट किया है, तो विजय ने कहा, “हां, किया है।” इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह रोमांटिक रिश्ते में आने से पहले दोस्ती को महत्व देते हैं। विजय ने स्पष्ट किया “मैं तब तक किसी को डेट पर नहीं ले जाता, जब तक मेरी उनसे अच्छी दोस्ती न हो।”

रश्मिका और विजय का वर्क फ्रंट

रश्मिका मंदाना

रश्मिका इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “पुष्पा 2” में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका के साथ अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, श्रीलीला, और प्रकाश राज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

विजय देवरकोंडा

विजय इस समय गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। विजय अपनी पिछली फिल्म “कुशी” की सफलता के बाद फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।

About Post Author