KNEWS DESK – पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी अचानक हुई मौत से उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा था। लेकिन साल 2024 में मूसेवाला के परिवार के लिए खुशियों की एक नई किरण आई, जब उनके घर में छोटे भाई शुभदीप का जन्म हुआ।
अब होली के मौके पर सिद्धू मूसेवाला के अंकल साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने शुभदीप की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शुभदीप को देखकर फैंस बेहद इमोशनल हो गए और उन्हें सिद्धू मूसेवाला की याद आ गई।
ब्लू पगड़ी में छोटे मूसेवाला ने जीता फैंस का दिल
शुभदीप की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें वह ब्लू पगड़ी, व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने चारपाई पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है और मासूमियत से वह किसी तरफ देख रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस को सिद्धू मूसेवाला की यादों में खो जाने पर मजबूर कर दिया।
जैसे ही शुभदीप की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। हर कोई इस छोटे से मासूम बच्चे की क्यूटनेस पर प्यार लुटा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो एकदम सिद्धू पाजी की तरह लग रहा है। लीजेंड वापस आ गया!” दूसरे फैन ने कमेंट किया, “लीजेंड्स कभी मरते नहीं, वे हमेशा हमारे दिलों में रहते हैं।” किसी ने लिखा, “इतनी मासूमियत… इस बच्चे को देखकर दिल खुश हो गया।” एक फैन ने इमोशनल होकर कहा, “सिद्धू मूसेवाला का आशीर्वाद इस बच्चे पर हमेशा बना रहे।”
मूसेवाला के माता-पिता के लिए नई उम्मीद बने शुभदीप
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर अपने बेटे की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुके थे। लेकिन शुभदीप के जन्म ने उनके जीवन में नई उम्मीदें और खुशियां ला दीं। बेटे के जन्म के बाद बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “आप सभी की दुआओं से हमारे घर में शुभदीप आया है। परिवार ठीक है, और हम सभी दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं।”
सिद्धू मूसेवाला की हत्या और गैंगस्टर कनेक्शन
सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने उन पर 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी। इस हत्या का कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़ा गया था। उनकी मौत के बाद, फैंस और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आज भी उनके गाने लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।