KNEWS DESK – भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफ दिखने लगा है। हाल ही में भारतीय सरकार और मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं, जिनके तहत भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसका असर फिल्मों से लेकर म्यूजिक ऐप्स तक पर देखने को मिला है।
म्यूजिक ऐप्स से हटाई गईं तस्वीरें
माहिरा खान, मावरा होकेन, फवाद खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता। भारत में मौजूद यूजर्स अब इन एक्टर्स के इंस्टाग्राम या ट्विटर प्रोफाइल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सबसे बड़ा बदलाव देखा गया जियोसावन, गाना डॉट कॉम और स्पॉटिफाई जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर, जहां पाकिस्तानी एक्टर्स की मौजूदगी वाले फिल्मी पोस्टर्स को हटा दिया गया है। ‘रईस’: शाहरुख खान की इस फिल्म में माहिरा खान लीड रोल में थीं, लेकिन अब पोस्टर से माहिरा की तस्वीर हटा दी गई है। ‘सनम तेरी कसम’: हर्षवर्धन राणे और पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन की इस फिल्म से मावरा को पोस्टर से गायब कर दिया गया है। ‘कपूर एंड सन्स’: इस फिल्म में फवाद खान की मौजूदगी अहम थी, लेकिन अब उन्हें पोस्टर से पूरी तरह हटा दिया गया है।


यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “कपूर एंड सन्स से फवाद खान भी, अब ये सिर्फ कपूर एंड सन है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मजा आ गया, अब हर्षवर्धन राणे पोस्टर में ज्यादा चमक रहे हैं। मावरा होकेन कौन हैं वैसे?” कुछ यूजर्स ने इसे “देशहित में लिया गया सही फैसला” बताते हुए इसका समर्थन किया, तो कुछ ने इसे कलाकारों को राजनीति में घसीटने वाला कदम बताया।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल
इस फैसले के बाद बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। कई प्रोडक्शन हाउस और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अब यह तय करने में जुटे हैं कि भविष्य में पाक कलाकारों के साथ किसी भी तरह के कोलैबोरेशन से बचा जाए।