डॉगीज के बीच ऐसा कॉम्पिटिशन देख चौंक गए लोग

सोचिये क्या नज़ारा होगा जब डोगीज़ के बीच कॉम्पिटिशन होगा दो डॉगीज का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी कुछ अजीब बिहेव करता दिखता है. चलिए आप भी इस मजेदार वीडियो पर नजर डालिए.

जानवरों का व्यवहार कई बार थोड़ा अजीब और अनिश्चित हो जाता है. कई बार तो उनके व्यवहार को देख कर हंसी भी आती है. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें जानवरों का अलग ही रूप नजर आता है. ऐसा रूप जिसे देख कई बार हम और आप चौंक जाते हैं. दो डॉगीज का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें डॉगी कुछ अजीब बिहेव करता दिखता है. चलिए आप भी इस मजेदार वीडियो पर नजर डालिए.

वायरल हॉग नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो में आप दो डॉगीज को देख सकते हैं. इसमें एक डॉगी जो अपने सामने रखे बर्तन से झटपट पानी पीता नजर आता है, लेकिन दूसरा डॉगी पानी पीने की बजाय गिरा रहा होता है. ऐसा लगता है दोनों के बीच ये कॉम्पिटिशन चल रहा है कि पानी का बर्तन पहले कौन खाली करेगा. दूसरा वाला डॉगी जल्दी-जल्दी अपने बर्तन से पानी को खाली करते हुए नीचे गिरा रहा होता है, उसे बस इस बात की धुन होती है कि उसे अपना बर्तन पहले खाली कर इस कॉम्पिटिशन को जीतना है. वहीं एक डॉगी चुपचाप अपना पानी पी रहा होता है.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसके साफ्टवेयर में गड़बड़ी है, इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे सिखाने की जरूरत है, कुत्ते को कैसे बिहेव करना है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, जीतने के लिए कुछ भी करना है.

About Post Author