नूपुर सेनन के क्लोदिंग ब्रांड ‘Label Nobo’ की कीमतों को लेकर भड़के लोग, कहा – ‘फैशन डिजाइनर नहीं ये रेटिंग…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप तक, सितारे हर दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन भी अब इसी राह पर हैं। एक्टिंग के बाद अब नूपुर फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं। उन्होंने हाल ही में अपना क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘Label Nobo’। हालांकि, जहां उनके इस नए बिजनेस को लेकर कुछ लोगों में उत्सुकता है, वहीं कई यूजर्स इसकी कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाखुश नज़र आ रहे हैं।

बेसिक डिज़ाइन्स, हाई प्राइस?

नूपुर सेनन के ब्रांड के कपड़े इन दिनों ऑनलाइन चर्चा का विषय बने हुए हैं। यूजर्स का कहना है कि ब्रांड के आउटफिट्स बेहद सिंपल और बेसिक हैं, लेकिन उनकी कीमतें असाधारण रूप से अधिक हैं। एक यूजर ने ब्रांड की वेबसाइट से कुछ ड्रेस की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि एक सामान्य सी मैक्सी ड्रेस की कीमत ₹10,700 रखी गई है, जबकि एक एसिमिट्रिकल ड्रेस ₹10,900 की है।

‘ये मज़ाक है या मनी लॉन्ड्रिंग?’

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ब्रांड को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा,”इतने बेसिक कपड़े इतनी हाई प्राइस में? क्या ये मनी लॉन्ड्रिंग का तरीका है?” वहीं दूसरे ने कहा, “कोई भी सामान्य ब्रांड इससे आधे दाम में बेहतर क्वालिटी दे देता है।” एक अन्य कमेंट में लिखा गया, “आप सिर्फ कृति सेनन की बहन हैं, फैशन डिजाइनर नहीं। ये रेटिंग बेवकूफी है!”

कई लोगों का आरोप है कि नूपुर सेनन अपने ब्रांड को हाइप देने के लिए अपनी बहन और बॉलीवुड स्टार कृति सेनन के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि, अभी तक नूपुर या उनकी टीम की ओर से इन ट्रोल्स और आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कृति सेनन भी हैं एंटरप्रेन्योर

गौरतलब है कि नूपुर सेनन की बहन कृति सेनन भी खुद का स्किनकेयर ब्रांड ‘Hyphen’ चला रही हैं, जिसे लेकर उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नूपुर अपने ब्रांड को मार्केट में कैसे स्टेबलिश करती हैं, खासकर जब शुरुआती प्रतिक्रिया इतनी मिली-जुली हो।