दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर देख भड़के लोग, हानिया आमिर की एंट्री पर फूटा फैंस का गुस्सा

KNEWS DESK –  पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की चर्चित फ्रेंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ, वैसे ही यह विवादों में घिर गई। फिल्म को लेकर जितनी एक्साइटमेंट थी, उतनी ही तेजी से अब यह आलोचनाओं का केंद्र बन गई है। वजह है फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी।

पाक एक्ट्रेस की एंट्री से फूटा गुस्सा

जहां देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद गम और गुस्से से भरा हुआ है, वहीं ‘सरदार जी 3’ में एक पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करना लोगों को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा इस कदर फूटा कि #BoycottSardaarJi3 ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने दिलजीत पर देश के जज़्बातों से खेलने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक करार दिया है।

एक यूजर ने लिखा, “जग्गी जी, आपने ठीक नहीं किया। मैं इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड था, लेकिन अब नहीं हूं। राष्ट्र सबसे पहले है।”
दूसरे ने कमेंट किया, “दिलजीत दोसांझ जब हमारे जवान शहीद हो रहे थे, तब इस एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ ज़हर उगला था, और आज दिलजीत उसे अपनी फिल्म में लेकर आए हैं? ये तो देशद्रोह जैसा है।” एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, “अब देशद्रोह का नया नाम है ‘ओवरसीज रिलीज’।”

भारत में नहीं होगी रिलीज

फिल्म की टीम की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसे केवल विदेशों में ही रिलीज किया जाएगा। लेकिन इससे लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ। फैंस का कहना है कि भले फिल्म भारत में न आए, लेकिन एक भारतीय कलाकार का इस तरह पाकिस्तानी कलाकार को प्रमोट करना उचित नहीं है।

दिलजीत दोसांझ की चुप्पी पर भी सवाल

इस पूरे विवाद में अब तक दिलजीत दोसांझ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनकी चुप्पी को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। कई यूजर्स ने यह तक लिखा है कि “दिलजीत दोसांझ की ये चुप्पी उनकी सहमति को दर्शाती है।”

दिलजीत दोसांझ, जो अब तक अपनी देशभक्ति और कला के लिए जाने जाते थे, अब खुद को फैंस की नाराज़गी के बीच पाते हैं। कई पुराने प्रशंसकों ने साफ कहा है कि उन्होंने दिलजीत से कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी।