कॉमेडियन समय रैना पर फिर भड़के लोग, रेयर डिजीज से पीड़ित बच्चे का मजाक बनाने पर लगाई लताड़

KNEWS DESK –  कॉमेडियन समय रैना इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उनके एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हो रहा है। इस वीडियो में वे एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित दो महीने के बच्चे पर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि ऐसी संवेदनशील स्थिति में मजाक करना कितना उचित है।

कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में समय रैना एक बीमार बच्चे को लेकर मजाक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चा अभी दो महीने का है और उसे 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है। वीडियो में वे यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर बच्चे की मां के अकाउंट में 16 करोड़ रुपये आ जाएं, तो वह महंगाई पर फोकस करने लगेगी। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि क्या गारंटी है कि बच्चा बच जाएगा, और शायद वह बड़ा होकर कवि बनने की बात करने लगे।

सोशल मीडिया पर नाराजगी

समय रैना के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। रितेश रजवाड़ा, जिन्होंने इसी बीमारी से पीड़ित एक बच्चे के लिए फंडरेजिंग अभियान शुरू किया था, ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “ये घटिया आदमी जिस दो महीने के बच्चे का जिक्र कर रहा है, उसका नाम अन्मय है। सोलह करोड़ की मुहिम मैंने ही शुरू की थी, जिसे पूरे देश का समर्थन मिला। आज अन्मय स्वस्थ है, लेकिन इस तरह के भद्दे मजाक से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इस तरह की कॉमेडी से ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि इस पर हंसने वाले लोग भी कम अपराधी नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों ने समय रैना का बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा, अब लोगों के पास कोई और काम नहीं बचा, बस कॉमेडियन के पुराने वीडियो निकालकर उन्हें टार्गेट किया जा रहा है।

India’s Got Latent विवाद और केस दर्ज

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब समय रैना पहले ही “India’s Got Latent” शो के कारण कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। शो में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किए गए कमेंट्स के चलते केस दर्ज किया गया है, और शो से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है। इस बीच, समय रैना देश से बाहर हैं और उन्होंने अपने चैनल से इस शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं।

About Post Author