बेबी प्लानिंग को लेकर चर्चा में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, बोले– ‘हम सरोगेसी…’

KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है उनकी बेबी प्लानिंग। करीब 14 साल तक साथ रहने और 2022 में शादी के बंधन में बंधने के बाद अब यह कपल माता-पिता बनने की कोशिशों में जुटा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में संग्राम ने इस बारे में खुलकर बात की और फैंस को अपने निजी संघर्ष से रूबरू कराया।

‘बच्चे हमारे जीवन को पूरा करेंगे’: संग्राम सिंह

न्यूज़18 शोशा को दिए इंटरव्यू में संग्राम ने बताया, “बच्चों का न होना अब तक उतना तकलीफदेह नहीं था, लेकिन अब हम इसे बदलना चाहते हैं। मैं आठ सौतेले भाइयों के साथ बड़ा हुआ हूं और मानता हूं कि माता-पिता बनना किसी भी इंसान की जिंदगी को मुकम्मल करता है। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी साझा किया कि भले ही पायल और वे एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बहस करते हैं, लेकिन उनका रिश्ता बेहद मजबूत है। संग्राम कहते हैं, “हम अब भी बच्चे हैं, पर जब सही समय आएगा, हम खुद माता-पिता बनने का निर्णय लेंगे। फिलहाल सब भगवान पर निर्भर है।”

सरोगेसी की तरफ बढ़ सकता है कपल

संग्राम ने यह भी खुलासा किया कि वे अब सरोगेसी के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों की कमी खलती नहीं है, लेकिन हम सरोगेसी की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि अब कानून बहुत सख्त हैं क्योंकि पहले कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल किया था।”

IVF फेलियर का सामना कर चुकी हैं पायल

बता दें कि पायल रोहतगी ने इससे पहले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले कई IVF ट्रीटमेंट कराए थे, लेकिन वो सफल नहीं हुए। वह पिछले पांच सालों से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं। इसके बावजूद कपल अपने रिश्ते में मजबूती से डटे हुए हैं और अब सरोगेसी को लेकर सकारात्मक रुख अपना रहे हैं।

प्यार की कहानी बनी मिसाल

संग्राम और पायल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। 2011 में दिल्ली-आगरा हाईवे पर एक पंक्चर टायर के बहाने दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे लाइफटाइम बॉन्डिंग में बदल गई। ‘बिग बॉस 7’ और ‘नच बलिए 7’ जैसे शोज़ से कपल को खूब लोकप्रियता भी मिली।