KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल कामयाबी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। जहां एक ओर उन्होंने इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी रही है। पहली पत्नी के निधन के बाद उनका नाम अभिनेत्री अक्षरा सिंह से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और बेहद विवादित मोड़ पर खत्म हुआ। इसके बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, मगर यह रिश्ता भी करीब दो साल में ही टूटने की कगार पर पहुंच गया और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा।
इन्हीं सबके बीच हाल ही में पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए। महिला की मांग में सिंदूर देखे जाने के बाद सोशल मीडिया पर कयास तेज हो गए कि शायद पवन सिंह ने तीसरी शादी कर ली है। इन अटकलों के बीच अब अभिनेता के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने पूरी सच्चाई सामने रखी है।
तीसरी शादी की खबरों पर चाचा धर्मेंद्र की सफाई
दैनिक भास्कर से बातचीत में पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र ने तीसरी शादी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पवन सिंह ऐसा कोई कदम बिना परिवार को बताए नहीं उठा सकते। उनका कहना था कि स्टारडम के चलते पवन सिंह के साथ किसी भी कलाकार का दिख जाना शादी का सबूत नहीं हो सकता। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि कुछ लोग और यूट्यूबर्स मसाला लगाकर बेवजह अफवाहें फैला रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DTGr_4Jk7jE/?
यूट्यूबर्स पर लगाया आरोप
धर्मेंद्र ने इन चर्चाओं के लिए यूट्यूब चैनलों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शादी-ब्याह कोई बच्चों का खेल नहीं है। अगर पवन सिंह ने सच में शादी की होती तो परिवार के बड़े-बुजुर्गों को इसकी जानकारी जरूर होती। उन्होंने कहा कि एक वीडियो के आधार पर शादी का दावा करना पूरी तरह गलत है।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक के मामले पर बात करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। कोर्ट के निर्देशानुसार दोनों को साथ रहने का मौका दिया गया है और उसके बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अगर कोर्ट को लगेगा कि दोनों साथ नहीं रह सकते, तो तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, अन्यथा रिश्ता जारी रह सकता है।
बर्थडे पार्टी में दिखी लड़की कौन?
पवन सिंह के बर्थडे में नजर आईं लड़की को लेकर धर्मेंद्र ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बर्थडे पार्टी में सैकड़ों-हजारों लोग होते हैं, ऐसे में हर किसी की पहचान करना संभव नहीं। सिर्फ एक वीडियो के आधार पर शादी की अफवाह फैलाना गलत है।
दरअसल, पवन सिंह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं। महिमा भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं और वह पवन सिंह के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसके अलावा दोनों हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘बानी लइका’ में भी साथ नजर आए, जिसे 5 जनवरी को पवन सिंह के बर्थडे पर रिलीज किया गया और यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।