पवन सिंह की दूसरी वाइफ ज्योति सिंह ने लगाई मदद की गुहार, कहा – “पैसा-प्रॉपर्टी नहीं, मुझे सिर्फ पति चाहिए”

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार पवन सिंह इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में वह अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में पहुंचे, जहां उन्होंने पहली पत्नी की यादों से लेकर दूसरी पत्नी संग बिगड़े रिश्तों तक पर खुलकर बात की। पवन ने साफ कहा कि उनका तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह का बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

ज्योति सिंह ने भावुक होकर कही दिल की बात

ज्योति सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दर्द का इजहार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो पवन सिंह की प्रॉपर्टी चाहिए और न ही पैसे से कोई मतलब है। उन्हें बस अपने पति चाहिए। ज्योति ने कहा, “मैं सबके सामने आंचल फैलाकर अपना पति मांग रही हूं। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, मैं पवन सिंह की पत्नी हूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि पवन सिंह की टीम उन्हें मिलने नहीं देती और वह सिर्फ एक बार पति से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहती हैं।

https://www.instagram.com/p/DOVhgkNkt_p/

इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा था बवाल

कुछ समय पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया था कि उनके पति न उनसे मिलते हैं और न बात करते हैं। उन्होंने यहां तक लिखा कि अब उनके पास सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। इस पोस्ट के बाद जमकर विवाद हुआ था।

लंबे समय से चल रहा विवाद

पवन सिंह और ज्योति की शादी साल 2018 में परिवार की मर्जी से हुई थी। लेकिन जल्द ही इनके रिश्तों में कड़वाहट आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। ज्योति ने पवन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें सुसाइड के लिए उकसाने और गर्भपात कराने तक के मामले शामिल हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान खबरें आई थीं कि दोनों के बीच पैचअप हो गया है और ज्योति ने पवन के लिए प्रचार भी किया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही रिश्ते फिर बिगड़ गए।

पहली पत्नी ने किया था सुसाइड

इससे पहले पवन सिंह ने 2014 में नीलम देवी से शादी की थी। लेकिन शादी के महज तीन महीने बाद ही मार्च 2015 में नीलम ने सुसाइड कर लिया। पवन सिंह ने शो ‘राइज एंड फॉल’ में इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए कहा कि नीलम उनके लिए देवी थीं और उनका खोना जिंदगी का सबसे बड़ा दुख है।