पवन सिंह का नया वीडियो वायरल, भतीजे से जबरदस्ती अंजलि राघव को लगवाया गले

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उनका हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने डांस स्टेज पर अंजलि की कमर को छुआ था। इस घटना के बाद पवन सिंह को सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब उसी इवेंट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने मामला और बढ़ा दिया है।

स्टेज पर भतीजे को कराया गले लगाने के लिए मजबूर

नए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह स्टेज पर मौजूद अपने छोटे भतीजे को बुलाते हैं। वहां डांस कर रही अंजलि राघव और एक अन्य महिला को पवन सिंह भतीजे से गले लगाने के लिए कहते हैं। बच्चा झिझकता हुआ दिखता है, लेकिन पवन सिंह उसे बार-बार ज़ोर देकर ऐसा करने के लिए कहते हैं।

https://www.instagram.com/reel/DOFlv4RjYXx/

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स पवन सिंह को ट्रोल कर रहे हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि वह अपने भतीजे को गलत चीजें सिखा रहे हैं और महिलाओं के प्रति असम्मानजनक रवैया दिखा रहे हैं। कई लोगों ने इसे बेहद शर्मनाक बताया और लिखा कि पहले से विवादों में फंसे पवन सिंह को अब और जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए।

अंजलि राघव का रिएक्शन अब तक नहीं

इस नए वीडियो पर अभी तक अंजलि राघव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पिछले वीडियो पर अंजलि ने खुलकर पवन सिंह पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था और यहां तक कह दिया था कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ देंगी।

बता दें, अंजलि राघव की शिकायत के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनसे माफी भी मांगी थी। लेकिन लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियोज़ ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।