KNEWS DESK – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का आइकॉनिक गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ एक बार फिर सुर्खियों में है। यह गाना अब सिर्फ भोजपुरी दर्शकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड सितारों की पार्टी और शादी समारोहों की जान बन चुका है। कार्तिक आर्यन के बाद अब कृति सेनन ने भी इस गाने पर धमाकेदार डांस कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है।
कृति सेनन ने संगीत सेरेमनी में लूटा महफिल
कृति सेनन अपनी बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की संगीत सेरेमनी में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर झूमती नजर आईं। सामने आए वायरल वीडियो में कृति के साथ अभिनेता वरुण शर्मा भी पूरे जोश के साथ कमर मटकाते दिख रहे हैं। कृति इस मौके पर डिजाइनर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि वरुण शर्मा ब्लैक डिजाइनर शेरवानी में नजर आए। दोनों की एनर्जी और एक्सप्रेशंस ने फैंस का दिल जीत लिया है।
https://www.instagram.com/reels/DTTbuoykxx5/
जैसे ही संगीत सेरेमनी का वीडियो सामने आया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस कृति सेनन के डांस स्टेप्स और उनके ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि कृति ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बेहतरीन डांसर भी हैं।
https://www.instagram.com/reels/DR7HbqxiHB_/
पहले ही रंग जमा चुके हैं कार्तिक आर्यन
इससे पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन भी ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर धमाल मचा चुके हैं। हाल ही में अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में कार्तिक ने इस गाने पर डांस किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। डांस ग्रुप के साथ उनकी परफॉर्मेंस ने गाने को एक बार फिर ट्रेंड में ला दिया था।
उदयपुर में चल रही हैं शादी की रस्में
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं। संगीत सेरेमनी के अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नुपूर और स्टेबिन ‘गल्लां गुडियां’ गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। कृति सेनन पूरे परिवार के साथ मुंबई से उदयपुर पहुंची थीं।
नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फिलहाल उनके प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे शबाब पर हैं और हर सेरेमनी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।