पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब, ज्योति सिंह ने मीडिया के सामने आने का किया चैलेंज

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है, और अब यह मामला और भी गरमा गया है. हाल ही में ज्योति सिंह उनके लखनऊ स्थित घर पहुंचीं, जहां बवाल खड़ा हो गया. इस दौरान ज्योति ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और सोशल मीडिया पर रोते हुए लाइव भी आईं.

ज्योति का आरोप

ज्योति सिंह ने दावा किया कि जब वे पति से मिलने लखनऊ पहुंचीं, तो घर पर पहले से पुलिस मौजूद थी. उन्होंने कहा कि उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी गई. ज्योति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने उनका समर्थन किया और पवन सिंह की आलोचना शुरू कर दी.

पवन सिंह का जवाब

मामले की गंभीरता देखते हुए पवन सिंह ने देर रात इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन में जनता को भगवान मानता हूं. क्या मैं उन्हीं की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके आशीर्वाद से आज इस मुकाम पर हूं?”

https://www.instagram.com/p/DPehfYskgxG/?

पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि ज्योति सिंह उनसे डेढ़ घंटे तक मिली थीं और लगातार चुनाव लड़ने की बात कर रही थीं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस को उन्होंने नहीं बुलाया, बल्कि पुलिस पहले से वहां थी ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

ज्योति का पलटवार

पवन सिंह की पोस्ट के तुरंत बाद ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखी और पति को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने लिखा, “आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह जनता को जानने का अधिकार है. कल हम मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी आइए और मैं भी बैठूंगी. यह अब चारदीवारी की बात नहीं रही.”

ज्योति ने आगे कहा, “यदि आप मुझे जीवनभर के लिए अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में मौजूद है. यदि आप सच में सही हैं, तो जनता के सामने मेरे साथ बैठिए और खुलकर बात कीजिए.”

कब शुरू हुआ था विवाद?

पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी मार्च 2018 में परिवार की सहमति से हुई थी. हालांकि शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए. ज्योति ने पवन और उनके परिवार पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. मामला अब तलाक के मुकदमे के रूप में अदालत में है, जिस पर फैसला आना बाकी है.