वाइफ से विवादों के बीच भावुक हुए पवन सिंह, कहा – ‘मैं आज भी गरीब हूं’

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह विवाद नहीं बल्कि उनका भावनात्मक रूप है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवादों के बीच पवन का ये इमोशनल वीडियो फैंस के दिल को छू रहा है।

हाल ही में पवन सिंह एमएक्स प्लेयर प्राइम वीडियो के नए शो I-Popstar में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शो में गाना गाया, हंसी-मजाक किया, लेकिन जब एक कंटेस्टेंट ने अपने दादा जी को याद करते हुए परफॉर्मेंस दी, तो पवन सिंह अपने आंसू नहीं रोक पाए।

पिता और बाबा को याद कर हुए भावुक

पवन ने कंटेस्टेंट से कहा, “जैसे तुम्हें लग रहा है कि आज दादा जी होते तो उन्हें देखकर कितना अच्छा लगता, वैसे ही मुझे मेरे घर की याद आ गई। मैं बहुत गरीब परिवार से था, आज भी गरीब हूं। मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं है, लेकिन मेरे पास फैंस का बहुत प्यार है। मेरे घर में आज भी कहा जाता है कि मैं जहां हूं, वो सिर्फ फैंस की वजह से हूं। अगर मेरे बाबा आज होते, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता।” उनकी यह बात सुनकर दर्शक और जज सभी भावुक हो गए।

https://www.instagram.com/reels/DQMJy6_Dbk0/

पत्नी ज्योति सिंह से विवाद जारी

गौरतलब है कि पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। ज्योति ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें अबॉर्शन और मानसिक उत्पीड़न जैसे दावे शामिल हैं। वहीं, पवन ने भी ज्योति पर राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था।

फिलहाल, पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय हैं, जबकि ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पवन के प्रति प्यार और सहानुभूति जताई है। एक यूजर ने लिखा, “हमेशा दिल से बात करते हैं पवन भइया, यही वजह है कि लाखों दिलों पर राज करते हैं।” एक और फैन ने कहा, “पैसे से अमीरी नहीं होती, फैंस का प्यार ही सबसे बड़ी दौलत है।”