पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को दिया करारा जवाब, कहा – ‘वो खुद पागल हो चुका है’

KNEWS DESK – भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चल रही राइवलरी अब एक बार फिर सुर्खियों में है। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो गई है। कभी खेसारी पवन सिंह पर निशाना साधते हैं, तो कभी पवन सिंह पलटवार करते नजर आते हैं।

दरअसल, खेसारी लाल यादव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के चारों स्टार्स पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ को “पागल” कर देंगे। चूंकि ये चारों NDA के प्रचारक हैं, इसलिए खेसारी का यह बयान राजनीतिक रंग ले गया।

अब पवन सिंह ने इस पर करारा जवाब देते हुए कहा, “वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे। हम लोग तू-तड़ाक करने वाले नहीं हैं, अपनी मर्यादा में रहकर काम करते हैं।”

इसी के साथ पावर स्टार ने खेसारी के मुंबई स्थित घर पर बुलडोजर चलने की खबर पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनका घर कानूनी है या गैरकानूनी, इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा।”

बता दें कि खेसारी लाल यादव ने पहले भी पवन सिंह की निजी जिंदगी पर बयान दिए थे, खासकर उनकी शादी को लेकर। हाल ही में खेसारी ने कहा था, “मैं भले ही एक पानी पर नहीं रहता, लेकिन एक बीवी पर रहता हूं।” इस बयान से पवन सिंह खासे नाराज हो गए थे।