KNEWS DESK – भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह जहां भी जाते हैं, सुर्खियां अपने आप उनके पीछे-पीछे चली आती हैं. विवादों से उनका पुराना नाता रहा है और एक बार फिर एक्टर चर्चा के केंद्र में हैं. इस बार वजह बना है दोस्त की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में पवन सिंह सिंगर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान पार्टी में मौजूद एक्ट्रेस महिमा सिंह ने सभी का ध्यान खींच लिया. मंच पर बुलाते वक्त पवन सिंह ने महिमा को सबके सामने ‘मेरी जान’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में
पवन सिंह अक्सर अपनी फिल्मों और गानों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पिछले साल तक उनकी शादी और पत्नी ज्योति सिंह को लेकर खूब चर्चाएं थीं, वहीं अब इस साल उनकी तीसरी शादी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
कुछ समय पहले पवन सिंह और महिमा सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने पड़ताल शुरू की, जिसमें सामने आया कि महिमा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक नई एक्ट्रेस हैं और जल्द ही पवन सिंह के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं.
‘आओ मेरी जान इधर’ पर मचा बवाल
वायरल वीडियो में पवन सिंह मंच से कहते सुनाई दे रहे हैं, “मैं चाहता हूं कि महिमा सिंह जी प्लीज आप इधर आइए… आओ मेरी जान, इधर आओ.”
बस इसी एक लाइन ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज बता रहे हैं, तो कुछ इसे निजी रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं.
सिंदूर वाली तस्वीरों से उड़ी अफवाह
इससे पहले पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी महिमा सिंह एक्टर के साथ नजर आई थीं. उस वक्त महिमा की मांग में सिंदूर देखकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था और कयास लगाए जाने लगे थे कि पवन सिंह ने चुपचाप तीसरी शादी कर ली है.
महिमा सिंह की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो वहां ज्यादातर तस्वीरें पवन सिंह के साथ ही देखने को मिलती हैं. यही वजह है कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “पवन सिंह कितनी शादियां करेंगे?” तो कुछ ने इसे सिर्फ फिल्म प्रमोशन का हिस्सा बताया है.