‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल का हटना बना विवाद की जड़, सामने आई पूरी कहानी

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट लगातार विवादों में बना हुआ है। फिल्म में बाबूराव का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता परेश रावल के हटने के बाद से मामला तूल पकड़ चुका है। अब इस पूरे विवाद पर परेश रावल की लीगल टीम ने चुप्पी तोड़ते हुए उनकी ओर से स्थिति स्पष्ट की है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने फिल्म को अलविदा कहा।

बिना स्क्रिप्ट और कॉन्ट्रैक्ट के काम शुरू?

परेश रावल के वकील ने बताया कि अभिनेता ने मार्च में फिल्म की टर्म शीट साइन की थी, वो भी उस समय जब वे ‘भूत बंगला’ की शूटिंग में व्यस्त थे। उन्होंने यह कदम अक्षय कुमार के निजी भरोसे पर उठाया था, जब उन्हें यह कहा गया था कि बाद में फुल कॉन्ट्रैक्ट और स्क्रिप्ट मिल जाएगी। लेकिन समय बीतता गया और न तो फाइनल स्क्रिप्ट आई, न ही स्क्रीनप्ले और कॉन्ट्रैक्ट।

लीगल टीम का दावा है कि अप्रैल में परेश रावल से एक प्रमोशनल वीडियो शूट करवाया गया, जबकि फिल्म की स्क्रिप्ट उस वक्त तक तैयार नहीं थी। जब परेश ने इस शूट को टालने की बात कही, तो उन्हें IPL प्रमोशनल डेडलाइन का हवाला देकर शूट के लिए मजबूर किया गया। यह बात अभिनेता को खटक गई और उन्होंने तय किया कि वह इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लेंगे।

साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित लौटाया

परेश रावल ने न केवल फिल्म से हटने का फैसला किया बल्कि उन्होंने टर्म शीट साइन करने पर लिए गए 11 लाख रुपये की साइनिंग अमाउंट को 15% ब्याज सहित वापस भी कर दिया। बावजूद इसके, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ की ओर से परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा गया।

https://x.com/SirPareshRawal/status/1926459988618187205

निजी संबंध खराब न हों

परेश रावल की टीम का कहना है कि अभिनेता इस पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहते थे और किसी के साथ अपने निजी रिश्ते खराब नहीं करना चाहते थे। यही कारण है कि उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला पूरी विनम्रता और प्रोफेशनल अंदाज़ में लिया।