KNEWS DESK – बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फैंस जिस फिल्म का सालों से इंतजार कर रहे थे, उसकी स्टारकास्ट में बदलाव ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म के अहम किरदार ‘बाबू भैया’ यानी परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3′ से खुद को अलग कर लिया है। इस खबर ने फैंस को झटका दिया, क्योंकि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी इस फ्रेंचाइज़ी की पहचान मानी जाती है।
अफवाहों पर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी
जब ये खबर सामने आई कि परेश रावल फिल्म से बाहर हो चुके हैं, तो इसके पीछे “क्रिएटिव डिफरेंसेस” यानी रचनात्मक मतभेद की वजह बताई गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि परेश रावल और फिल्म निर्माताओं के बीच फिल्म की स्क्रिप्ट और ट्रीटमेंट को लेकर सहमति नहीं बन रही थी। लेकिन अब खुद परेश रावल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर दिया बयान
परेश रावल ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं ये बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के लिए अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।” उनके इस बयान ने तमाम अटकलों पर फिलहाल विराम तो लगा दिया है, लेकिन एक नई जिज्ञासा भी पैदा कर दी है।
https://x.com/SirPareshRawal/status/1923960702647271838
असली वजह अब भी बनी रहस्य
हालांकि परेश रावल ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने किसी क्रिएटिव विवाद के कारण फिल्म नहीं छोड़ी, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर उन्होंने ‘हेरा फेरी 3′ क्यों छोड़ी? उनकी चुप्पी ने फैंस के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मामला डेट्स का है, या फिर कोई व्यक्तिगत कारण? यह अब भी रहस्य बना हुआ है।
फैंस में मायूसी
परेश रावल का इस फिल्म से हटना ‘हेरा फेरी’ प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। बाबू भैया, राजू और श्याम की तिकड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से देखने की उम्मीद लगाए बैठे दर्शक अब निराश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार फिल्ममेकर्स से मांग कर रहे हैं कि परेश रावल को वापस लाया जाए या असल वजह को सार्वजनिक किया जाए।